कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री कार्यालय ने केन्द्रीय मंत्रियों से दैनिक रिपोर्ट देने को कहा

Prime Minister Office

पीएमओ ने केन्द्रीय मंत्रियों को इस वायरस से निपटने के लिए उठाये गये कदमों जैसे रोगियो को पृथक करने की सुविधा और स्वास्थ्य देखरेख सुविधाओं के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता समेत लॉकडाउन के प्रभाव से निपटने के लिए किये गये उपायों पर एक दैनिक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने केन्द्रीय मंत्रियों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये गये विभिन्न कदमों पर एक दैनिक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये है। पीएमओ ने केन्द्रीय मंत्रियों को इस वायरस से निपटने के लिए उठाये गये कदमों जैसे रोगियो को पृथक करने की सुविधा और स्वास्थ्य देखरेख सुविधाओं के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता समेत लॉकडाउन के प्रभाव से निपटने के लिए किये गये उपायों पर एक दैनिक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से की बात, प्रवासी मजदूरों के पलायन पर ध्यान देने को कहा

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये गये कदमों पर जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रतिदिन संपर्क बनाने रखने के निर्देश के साथ सभी केन्द्रीय मंत्रियों को एक राज्य सौंपा गया है। इस वायरस से देश में 700 से अधिक लोग संक्रमित हुए है और इस महामारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रियों को ‘‘दैनिक आधार पर पीएमओ’’ को अपना ‘जानकारी’ भेजने के लिए भी कहा गया है ताकि वायरस के प्रसार को रोकने के फैसलों को लागू करने में खामियों और लालफीताशाही को दूर किया जा सके। सूत्रों ने बताया कि दो प्रमुख पहलू हैं जिन पर इन मंत्रियों को अपनी रिपोर्ट देनी है। पहला पहलू वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदम, और दूसरा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के प्रभाव से निपटने के लिए क्या कार्रवाई की गई। 

इसे भी पढ़ें: विदेश से दो महीने में लौटे 15 लाख यात्री, वास्तविक निगरानी में कमी: कैबिनेट सचिव

एक केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमने पीएमओ से पत्र मिलने के तुरंत बाद कल से काम करना शुरू कर दिया है।’’ सूत्रों ने बताया कि इन मंत्रियों को केन्द्र और राज्यों के बीच एक संपर्क माध्यम के रूप में काम करने के निर्देश दिये गये है। मंत्रियों को यह भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है कि क्या केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों को लागू किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, महेन्द्रनाथ पाण्डेय और कृष्णलाल सिंह को उत्तर प्रदेश, नितिन गडकरी और प्रकाश जावड़ेकर को महाराष्ट्र का प्रभार दिया गया है। रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद को बिहार जबकि मुख्तार अब्बास नकवी को झारखंड का प्रभार सौंपा गया है। धर्मेन्द्र प्रधान ओडिशा के प्रभारी होंगे जबकि गजेन्द्र सिंह शेखावत को राजस्थान और पंजाब का प्रभार दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़