संकल्प और संयम के हथियार से होगी कोरोना की हार, दुकान, बाजार, मॉल सब पर ताला, सड़कें सुनसान, घर में जनता

janta
अभिनय आकाश । Mar 22 2020 9:26AM

जनता कर्फ्यू के लिए देश पूरी तरह तैयार है। अभी तक पूरे देश में दुकान, बाजार, मॉल सब पर ताला नजर आया। सड़कें सुनसान, घर में जनता है। मतलब लोगों ने संकल्प और संयम के हथियार से कोरोना को हराने की ठानी है।

दुनिया के 186 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इस खतरनाक संक्रमण का असर भारत में तेजी से बढ़ रहा है। देश में हालात बिगड़ने न पाएं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया है। जनता कर्फ्यू के लिए देश पूरी तरह तैयार है। अभी तक पूरे देश में दुकान, बाजार, मॉल सब पर ताला नजर आया। सड़कें सुनसान, घर में जनता है। मतलब लोगों ने संकल्प और संयम के हथियार से कोरोना को हराने की ठानी है। कोरोना वायरस के कड़ी को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 घंटे की जनता कर्फ्यू के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद है। सड़कों पर भी सन्नाटा छाया हुआ है। देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही तस्वीरों से जनता कर्फ्यू का पता चल रहा। आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नज़र आई। यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे। हैदराबाद के हिमायत नगर में भी सड़के खाली दिखीं। नोएडा पुलिस लाउडस्पीकर से कर रही अनाउंसमेंट। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में करीब 12 हजार लोगों की जान चुकी है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें इटली (4800 से ज्यादा) में हुई हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़