पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, अब तक 731 मरीजों ने गंवाई जान

Coronavirus in Punjab

बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 489 मरीज उपचार के बाद ठीक हुये और अब तक 18,328 लोग सफल इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 25 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में इस वायरस की चपेट में आ कर मरने वालों की संख्या बढ़ कर 731 हो गयी है। प्रदेश में संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1077 मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 29,013 पर पहुंच गया है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि आज संक्रमण से मरने वालों में से लुधियाना से सात, संगरूर एवं पटियाला से चार-चार, जालंधर से तीन, फिरोजपुर एवं मोहाली से दो-दो जबकि अमृतसर, बरनाला और होशियारपुर से एक-एक मरीज शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: अगर आप कोरोना काल में नौकरी बदलना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें 

बुलेटिन में कहा गया है कि जिन जिलों में नये मामले सामने आये हैं उनमें लुधियाना (296), पटियाला (135), जालंधर (134), पठानकोट (62), बठिंडा (60), मोहाली (53), कपूरथला (38), अमृतसर (36) और गुरदासपुर (35) शामिल है। बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 489 मरीज उपचपार के बाद ठीक हुये और अब तक 18,328 लोग सफल इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब भी 9,954 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अनुसार 30 मरीजों की हालत नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर हैं जबकि 160 मरीज आक्सीजन पर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़