राजस्थान में कोरोना के 24 नये मामले आए सामने, कुल संख्या बढ़कर 325

coronavirus

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि इन सभी मामलों में मरीजों ने या तो हाल में यात्रा की थी या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के करीबी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 325 हो गयी है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर मंगलवार सुबह 325 हो गयी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर (तीन), जोधपुर (नौ), बांसवाड़ा (चार), जैसलमेर (सात) और चुरू (एक) जिलों में 24 नये मामले आए हैं।

इसे भी पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मोदी का संदेश- मुस्कुरायेगा और जीत जायेगा इंडिया

इन सभी मामलों में मरीजों ने या तो हाल में यात्रा की थी या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के करीबी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 325 हो गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़