प्रवासी श्रमिकों के प्रति प्रधानमंत्री में संवदेनशीलता कमी से देश निराश हुआ: कांग्रेस

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह देश और मीडिया को भले ही सुर्खियां देता है, लेकिन यह घोषणा कोरे पन्ने की तरह है और जब ब्यौरा सामने आएगा तो देश और कांग्रेस प्रतिक्रिया देंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपने घर जा रहे प्रवासी कामगारों की दिल दहला देने वाली मानवीय त्रासदी को करुणा और अपनेपन से देखने तथा मजदूरों की सुरक्षित वापसी की जरूरत है। लाखों प्रवासी श्रमिकों के प्रति आपमें संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में आपकी नाकामी से भारत बहुत ज्यादा निराश हुआ है।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी इस पैकेज के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की ओर से की गई 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा का स्वागत है और हम ब्यौरे की प्रतीक्षा करेंगे। इससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने औरकर्मचारियों के वेतन देने की तत्काल जरूरत को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों में विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी।’’2/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 12, 2020
मा. मोदी जी,
घर वापसी करते लाखों प्रवासी मज़दूर भाईयों को राहत, घाव पर मरहम, आर्थिक सहायता व सुरक्षित घर लौटने की मदद पहली ज़रूरत है।
उम्मीद थी आज आप इसकी घोषणा करेंगे।
देश राष्ट्रनिर्माता मज़दूरों व श्रमिकों के प्रति आपकी निठुरता व असवेंदनशीलता से निराश है।
इसे भी पढ़ें: मोदी का स्थानीय उत्पादों को महत्व देने पर जोर, ‘लोकल पर वोकल’ का नारा दिया
शर्मा ने कहा, ‘‘आशा करते हैं कि गरीबों, अपनी जीविका खोने वाले प्रवासी कामगारों और सबसे ज्यादा परेशानी झेलने वालों को पैकेज से राहत मिलेगी।’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने और किसानों, श्रमिकों, मध्यमवर्ग के लोगों समेत समाज के सभी प्रभावित वर्गों और क्षेत्रों को राहत देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की।
अन्य न्यूज़











