कोविड-19 महामारी की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आए हैं : आनंद कुमार

Anand Kumar
ANI Twitter.

बहरीन के इंडियन स्कूल में, महामारी के बाद की दुनिया में शिक्षा के भविष्य विषय पर आयोजित सलाम बहरीन कार्यक्रम में कुमारनेकहा कि दुनिया भर में खासकर पढ़ाई करने वाले युवाओं पर कोविड-19 महामारी का प्रभाव विनाशकारी पड़ा है। उन्होंने कहा, “हम नहीं जानते कि यह महामारी कब खत्म होगी और इस तरह की एक और महामारी कब आ जाएगी।

दुबई|   सुपर 30 शिक्षण संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आए हैं और दुनिया भर के लाखों छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा को अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है।

बहरीन के इंडियन स्कूल में, महामारी के बाद की दुनिया में शिक्षा के भविष्य विषय पर आयोजित सलाम बहरीन कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि दुनिया भर में खासकर पढ़ाई करने वाले युवाओं पर कोविड-19 महामारी का प्रभाव विनाशकारी पड़ा है। उन्होंने कहा, “हम नहीं जानते कि यह महामारी कब खत्म होगी और इस तरह की एक और महामारी कब आ जाएगी।

इसलिए, हमें तैयार रहना होगा, क्योंकि छात्रों को इतनी लंबी अवधि तक शिक्षा से दूर नहीं रखा जा सकता।” कोविड -19 का प्रभाव अब पढ़ाई में भारी अंतराल के माध्यम से प्रकट हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़