क्रॉस वोटिंग से रामनाथ कोविंद की जीत का अंतर बढ़ा

Cross-Voting In Presidential Poll Flashes Warning Signs For Opposition
[email protected] । Jul 21 2017 10:20AM

राजग के पास मौजूद आंकड़ों को देखते हुए राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन प्रतिद्वंद्वी दलों की क्रॉस वोटिंग ने उनकी जीत के अंतर को बढ़ा दिया।

राजग के पास मौजूद आंकड़ों को देखते हुए राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन प्रतिद्वंद्वी दलों की क्रॉस वोटिंग ने उनकी जीत के अंतर को बढ़ा दिया। कोविंद के प्रमुख चुनाव प्रबंधक और भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के करीब 116 विधायकों ने संभवत: राजग उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है। राष्ट्रपति चुनाव में 71 वर्षीय कोविंद ने 65.65 प्रतिशत मत हासिल कर विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार पर जीत दर्ज की।

कोविंद को पश्चिम बंगाल में प्रतिद्वंद्वी खेमे के वोट मिले, जहां भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ा राजनीतिक मुकाबला चल रहा है। कोविंद को राज्य से 11 मत मिले जबकि उसके विधायकों की संख्या महज छह है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति को वाम मोर्चे के शासन वाले त्रिपुरा में सात विधायकों के मत मिले जबकि राज्य में पार्टी या राजग के किसी भी घटक दल का कोई विधायक नहीं है। इस बात की संभावना है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के छह विधायकों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया हो। कांग्रेस के लिए सबसे अधिक चिंताजनक खबर गुजरात से है, जहां इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। राज्य में कांग्रेस के 57 विधायक हैं लेकिन मीरा कुमार को राज्य में केवल 49 मत मिले।

महाराष्ट्र में राजग के 188 उम्मीदवार हैं लेकिन राज्य में कोविंद को 20 वोट अधिक मिले। इसके अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गोवा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोविंद के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई है। क्रॉस वोटिंग को लेकर भूपेंद्र यादव ने मीरा कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के कई सांसदों और विधायकों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर कोविंद को वोट दिया।’’ गौरतलब है पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने अपने प्रचार अभियान के दौरान सांसदों और विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर मतदान की अपील की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़