दादरी मामला: एक आरोपी की अस्पताल में मौत

[email protected] । Oct 5 2016 10:55AM

कुख्यात दादरी मामले के एक आरोपी की मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। 22 वर्षीय रवि के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था।

कुख्यात दादरी मामले के एक आरोपी की मंगलवार को यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई। 22 वर्षीय रवि के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के नोयडा स्थित जिला अस्पताल से लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी अस्पताल) लाया गया था। एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. जेसी पासी ने बताया ‘‘उसे दोपहर करीब 12 बजे यहां बहुत बुरी अवस्था में लाया गया था। उसके गुर्दे काम नहीं कर रहे थे, ब्लड शुगर का स्तर अत्यधिक था। शाम सात बजे उसकी मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि रवि के गुर्दे और श्वांस तंत्र काम नहीं कर रहे थे। रवि गौतम बुद्ध नगर जिले में जेल में बंद था। जरचा पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया ‘‘रवि को मंगलवार सुबह जेल से नोयडा में जिला अस्पताल ले जाया गया। फिर हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के अस्पताल लाया गया।’’ यह आशंका भी है कि रवि को डेंगू था। बहरहाल अस्पताल के अधिकारी कहते हैं ‘‘चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार है।’’ दादरी के बिसहड़ा गांव में 51 वर्षीय मोहम्मद अखलाक को पिछले साल भीड़ ने पीट पीट कर कथित तौर पर मार डाला था जिसके बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव हो गया था। भीड़ को संदेह था कि अखलाक गौमांस का सेवन करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़