दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल के कदम की निंदा की

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 22 2017 9:10AM
जुलाई में बैजल ने ‘‘विभाग संबंधी स्थायी समितियों’’ (डीआरडीसी) की शक्तियां वापस लेने की मांग करते हुए तत्कालीन केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को पत्र लिखा
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उप राज्यपाल अनिल बैजल के सदन की समितियों की शक्तियां वापस लेने के कदम की निंदा की है। इसके साथ ही आप सरकार और उप राज्यपाल कार्यालय के बीच एक नए विवाद ने जन्म ले लिया।
दिल्ली विधानसभा और आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अध्यक्ष ने बैजल को सदन की संवैधानिक शक्ति का हवाला देते हुए इन समितियों की शक्तियां वापस न लेने की ‘सलाह’ दी है। जुलाई में बैजल ने ‘‘विभाग संबंधी स्थायी समितियों’’ (डीआरडीसी) की शक्तियां वापस लेने की मांग करते हुए तत्कालीन केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को पत्र लिखा था।
गोयल ने इसपर विस्तृत जानकारी दिए बिना केवल उपराज्यपाल को पत्र लिखने की बात स्वीकार की। बहरहाल सूत्रों ने कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष ने कदम का विरोध किया है।’’
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












