दिल्ली कांग्रेस ने आप सरकार की ‘पोस्टमार्टम’ रिपोर्ट पेश की

delhi-congress-presents-aap-government-postmortem-report
[email protected] । Dec 28 2019 1:02PM

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “केजरीवाल सरकार के काम की असल रिपोर्ट यह है कि दिल्ली के लोगों को केवल गंदा पेयजल और प्रदूषित हवा मिल रही है और पूरा शहर खांसी और सांस की बीमारियों से पीड़ित है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को शहर में आप सरकार के पांच साल के शासन की  पोस्टमार्टम  रिपोर्ट जारी कर शासन द्वारा विकास के दावों को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी सरकार का एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया था जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कामों का लेखा-जोखा था।

इसे भी पढ़ें: NPR के जरिए गुप्त रूप से NRC लागू कर रही है मोदी सरकार: ओवैसी

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “केजरीवाल सरकार के काम की असल रिपोर्ट यह है कि दिल्ली के लोगों को केवल गंदा पेयजल और प्रदूषित हवा मिल रही है और पूरा शहर खांसी और सांस की बीमारियों से पीड़ित है। रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा है।” सत्तारूढ़ आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष कीर्ति आज़ाद, जेपी अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: राजग सरकार और भाजपा धर्म के आधार पर भेदभाव कर रहे हैं: ओवैसी

चोपड़ा ने कहा कि झूठ, धोखे और भ्रामक विज्ञापनों के बल पर केजरीवाल सरकार बच रही है। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि वह अपनी  पोस्टमार्टम  रिपोर्ट के जरिए लोगों को वास्तविक मुद्दों और तथ्यों से अवगत कराए। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में आप सरकार पर विभिन्न मुद्दों पर कदम उठाने में विफल रहने का आरोप लगाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़