CAA विरोधी प्रदर्शन: सीलमपुर हिंसा मामले में अदालत ने 12 लोगों को दी जमानत

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में यहां के सीलमपुर इलाके में हुए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 12 लोगों को दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ललित कुमार ने प्रत्येक आरोपी को 15,000-15,000 रूपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर यह राहत प्रदान की है।
नयी दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में यहां के सीलमपुर इलाके में हुए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 12 लोगों को दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ललित कुमार ने प्रत्येक आरोपी को 15,000-15,000 रूपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर यह राहत प्रदान की है।
इसे भी पढ़ें: सीलमपुर हिंसा मामले में 2 व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर कर रहे थे पथराव
Delhi's Seelampur violence case: 12 people have been granted bail on a surety bond of Rs. 15,000.
— ANI (@ANI) January 15, 2020
अदालत ने सीलमपुर हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार 11 लोगों को 18 दिसंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। इस मामले में तीन लोगों को बाद में गिरफ्तार किया गया और दो को जमानत पहले ही मिल चुकी है।
अन्य न्यूज़












