Delhi Election: आतिशी ने EC को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाया गंभीर आरोप, केजरीवाल ने भी किया रिएक्ट

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Jan 21 2025 6:29PM

आतिशी ने कहा कि चुनाव अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर इन गुंडों पर कार्यवाही की माँग की है। साथ ही कालकाजी विधान सभा क्षेत्र में पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती के लिए कहा है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप प्रत्याशी आतिशी ने मंगलवार को चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे और कालकाजी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की। आतिशी ने आरोप लगाया कि वे आप कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। आतिशी ने एक्स पर लिखा कि कालकाजी में हार के डर से रमेश बिधूड़ी जी के भतीजे और रिश्तेदार गुंडागर्दी पर उतर आए। कल शाम को भाजपा वालों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराया, धमकाया और ज़ोर-ज़बरदस्ती की। कई महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी बदतमीज़ी की।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने भाजपा के घोषणापत्र को बताया ‘खतरनाक’, बोले- सरकारी स्कूलों में बंद कर दी जाएगी मुफ्त शिक्षा

आतिशी ने कहा कि चुनाव अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर इन गुंडों पर कार्यवाही की माँग की है। साथ ही कालकाजी विधान सभा क्षेत्र में पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती के लिए कहा है। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि पुलिस के संरक्षण और सहयोग से बीजेपी वाले सरे आम दिल्ली के लोगों से गुंडागर्दी कर रहे हैं और उन्हें धमकियाँ दे रहे हैं। ये सब कुछ अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी 2015 और 2020 में बुरी तरह से हारी थी। इस बार भी बीजेपी बुरी तरह से हार रही है। तो अब अमित शाह जी दिल्ली वालों के खिलाफ गुंडागर्दी करवा रहे हैं। मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हू कि दिल्ली सभ्य और शालीन लोगों का शहर है। दिल्ली वाले ऐसी गुंडागर्दी पसंद नहीं करते। पुलिस को इस्तेमाल करके लोगों को धमकाना और उनके ख़िलाफ़ गुंडागर्दी करना बहुत ग़लत है। आपका काम दिल्ली की क़ानून व्यवस्था ठीक करना है। यदि आप ख़ुद ही गुंडागर्दी करवायेंगे, तो फिर दिल्ली को कौन सम्भालेगा? जब माँझी नाँव डुबोय तो उसे कौन बचाए…।

इसे भी पढ़ें: रामायण को लेकर केजरीवाल ने ऐसा क्या कह दिया जो भड़क गई BJP, बताया चुनावी हिंदू, AAP प्रमुख ने किया पलटवार

विशेष रूप से, भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से उनकी प्रतिद्वंद्वी आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह वर्षों तक लोगों के लिए कुछ नहीं करने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों पर "हिरनी" (हिरनी) की तरह घूम रही हैं। आप ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी पर 'महिला विरोधी होने और अपमानजनक टिप्पणियां करने' का आरोप लगाया था। अपनी बेबाक टिप्पणियों से अक्सर विवादों में रहने वाले बिधूड़ी को हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर अपनी टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने खेद व्यक्त किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़