Delhi elections: व्हीलचेयर पर बैठे माता-पिता को पोलिंग बूथ तक ले गए अरविंद केजरीवाल, वीडियो वायरल

Arvind Kejriwal
ANI/AAP
अंकित सिंह । Feb 5 2025 1:31PM

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य को आकार देने में अपने वोट के महत्व को पहचानें।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ बुधवार को नई दिल्ली के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर पर बैठे अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में केजरीवाल अपने मां की व्हीलचेयर को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनका बेटा व्हीलचेयर पर बैठे अपने दादा की मदद कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग! सीलमपुर में जमकर हुआ बवाल, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य को आकार देने में अपने वोट के महत्व को पहचानें। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए संदेश में केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं है, यह आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यह हर परिवार को अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का अवसर है।’’ केजरीवाल का यह संदेश दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के समय आया। दिल्ली में लगभग 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं। इस चुनाव पर सबकी नजर है, क्योंकि यह दिल्ली के शासन की भविष्य की दिशा निर्धारित करेगी। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Election 2025 Voting: बीच चुनाव दिल्ली के लोगों से अरविंद केजरीवाल ने कर दी अपील, मेरी सभी लोगों से विनती है...

अपनी अपील में केजरीवाल ने चुनाव के नैतिक और राजनीतिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने दिल्लीवासियों से ‘‘झूठ, नफरत और डर की राजनीति’’ के बजाय ‘‘सत्य, विकास और ईमानदारी’’ को चुनने का आग्रह किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं वोट करें, बल्कि अपने दोस्तों, परिवारों और पड़ोसियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। केजरीवाल ने कहा, ‘‘गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।’’ मतदाताओं को चुनाव में भागीदारी करने का आह्वान करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा, ‘‘यह काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़