कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है दिल्ली सरकार: सत्येंद्र जैन

delhi-government-is-taking-all-possible-steps-to-fight-the-corona-virus-says-satyendra-jain
[email protected] । Mar 3 2020 8:21PM

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मंगलवार को जैन और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक से एक दिन पहले दिल्ली में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव कदम उठा रही है और उन लोगों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है जो या तो संक्रमित हो सकते हैं या वे किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “कोविड-19 एक नया संक्रमण है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।” 

जैन ने कहा, “हम दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। उन्नीस सरकारी और छह निजी अस्पतालों समेत 25 अस्पतालों में पृथक वार्ड बनाए जा रहे हैं।” मंत्री ने कहा कि साढ़े तीन लाख एन-95 मास्क की व्यवस्था करने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सा कर्मियों के लिए आठ हजार से अधिक उपकरण मौजूद हैं।” 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर सीएम योगी का टिप्स, मानसिक तनाव पर काबू पा लें तो नहीं होगा इसका असर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मंगलवार को जैन और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक से एक दिन पहले दिल्ली में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी। सिसोदिया ने कहा, “हम उन लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं जो या तो संक्रमित हो सकते हैं या वे कोविड-19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में थे।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़