दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

Manoj Tiwari
ANI
अंकित सिंह । Jan 20 2025 7:55PM

कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आप नेताओं ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

दिल्ली की चुनावी सियासत रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के इर्द-गिर्द घुमती दिख रही है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि AAP रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण देती है, अब इसका विरोध हो रहा है। सैफ अली खान के मामले से देश सदमे में है। अवैध घुसपैठियों का समर्थन करने वाली आप जैसी पार्टियों पर बड़ा सवाल उठ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अवैध घुसपैठियों का समर्थन करने वाली पार्टी को चुनाव में बाहर कर देगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, दलित विरोधी हैं केजरीवाल, AAP प्रमुख के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आप नेताओं ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी सरकार बनने के बाद डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे और उनमें रोहिंग्या और घुसपैठियों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपना राशन कार्ड बनाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हिंसक हमले के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। खान पर उनके मुंबई स्थित आवास पर हुए हमले में एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल था, जिस पर अभिनेता पर हमला करने का आरोप था। राज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर इन घुसपैठियों की पहचान करने और उन पर नज़र रखने के लिए एक विशेष मिशन चलाने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि ऐसे आप्रवासी अक्सर गलत पहचान के तहत रोजगार पाते हैं, कुछ रेस्तरां में भी काम करते हैं, और इससे कम मजदूरी की स्वीकृति के कारण स्थानीय श्रम बाजारों पर उनके प्रभाव के बारे में चिंता बढ़ गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़