दिल्ली हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल, AAP के निलंबित पार्षद ताहिर समेत 15 लोग बनाए गए आरोपी

tahir

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि उतरपूर्वी दिल्ली में दंगे के लिए ‘‘गहरा षड्यंत्र’’ रचा गया और आम आदमी पार्टी के नेता तथा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्षद हुसैन ने घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपपत्र में कहा गया कि हुसैन ने अपनी कथित फर्जी कंपनियों के अकाउंट से एक करोड़ 10 लाख रुपये अंतरित किए थे।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों और उसके बाद उतरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए कथित तौर पर एक करोड़ दस लाख रुपये खर्च किए। यह जानकारी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को कड़कड़डूमा अदालत में पेश 1030 पन्नों के आरोपपत्र में दी। पुलिस ने 23 फरवरी की रात को सीएए समर्थक और सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच जाफराबाद में हुए संघर्ष के सिलसिले में एक अन्य आरोपपत्र दायर किया है। दिल्ली के चांद बाग इलाके में आप के निलंबित पार्षद के घर के बाहर 24 फरवरी को दोपहर करीब सवा दो बजे हुए दंगों में हुसैन की कथित भूमिका को लेकर उसे गिरफ्तार किया गया था। इस सिलसिले में खजूरी खास थाने में हुसैन सहित 15 लोगों के खिलाफ दंगे का मामला दर्ज किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: दिल्‍ली सरकार ने बॉर्डर खोलने के लिए मांगी राय, 24 घंटे में 4.5 लाख मिले सुझाव

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि उतरपूर्वी दिल्ली में दंगे के लिए ‘‘गहरा षड्यंत्र’’ रचा गया और आम आदमी पार्टी के नेता तथा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्षद हुसैन ने घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपपत्र में कहा गया कि हुसैन ने अपनी कथित फर्जी कंपनियों के अकाउंट से एक करोड़ 10 लाख रुपये अंतरित किए थे। उसने जनवरी 2020 के दूसरे हफ्ते में कई लेन-देन के माध्यम से नकदी धन हासिल किए और फिर इसे सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच बांट दिया। पुलिस ने हुसैन की दो कंपनियों के बैंक ब्यौरे भी एचडीएफसी बैंक से हासिल किए हैं। 

इसे भी पढ़ें: सीमा सील करने के दिल्ली सरकार के फैसले का किया जाना चाहिए सम्मान: खट्टर

आरोपपत्र के मुताबिक बैंक खाते के ब्यौरे में 92 लाख रुपये के छह संदिग्ध लेन-देन हुए। आरोपपत्र के मुताबिक हुसैन ने पूछताछ में दंगों में संलिप्त होने की बात स्वीकार की और यह भी कहा कि इलाके में उनके घर के पास जब दंगा भड़का तो वह अपनी घर के छत पर मौजूद थे। इसने बताया कि हुसैन अन्य सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के संपर्क में थे। वहीं ताहिर के वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आप के निलंबित पार्षद के जवाब को ‘‘तोड़-मरोड़’’ कर पेश किया है। वकील जावेद अली ने दावा किया कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने षड्यंत्र रचकर उन्हें फंसाया है। उन्होंने कहा कि हुसैन यहां आरोपी नहीं पीड़ित हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़