पहले नवरात्र पर उत्तर प्रदेश की राजनीति में भक्ति का रंग! योगी आदित्यनाथ और नेताओं ने की जन-कल्याण की कामना

 Yogi Adityanath
ANI
रेनू तिवारी । Sep 22 2025 11:03AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्रियों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर सोमवार को प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उप-मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ, महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार नवरात्रि के पहले दिन शुभकामनाएं दीं। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक संस्कृत श्लोक साझा करते हुए विश्व शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने संयम और साहस जैसे गुणों के महत्व पर ज़ोर दिया।

इसे भी पढ़ें: Zubeen Garg death | आदिल-पापोन से प्रीतम तक, जुबिन गर्ग के असमय निधन पर सितारे स्तब्ध, बोले- 'एक युग का अंत'!

योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर संस्कृत का एक श्लोकपोस्ट किया। योगी ने इसी पोस्ट में कहा “जगद्धात्री मां भगवती की उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में संयम, साहस और संकल्प का बीज अंकुरित हो।”

मुख्यमंत्री ने कहा “मां की कृपा से अखिल विश्व सुख, शांति और समृद्धि की किरणों से आलोकित हो। जय मां शैलपुत्री!” उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने पोस्ट में कहा “आस्था, शक्ति और भक्ति के पर्व शारदीय नवरात्र की समस्त देश व प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं!” मौर्य ने कहा “जगतजननी मां दुर्गा से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखें।”

इसे भी पढ़ें: Kalki 2989 AD Sequel से अलग होकर Deepika Padukone ने थामी SRK का हाथ, ‘किंग’ के सेट से शेयर की दिल छू लेने वाली पोस्ट

दूसरी ओर, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा “शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आदि शक्ति मां भगवती की प्रथम स्वरूपा मां शैलपुत्री जी के चरणों में नमन करता हूं।” भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन अनंत शक्ति वाली माता भगवती जी की प्रथम स्वरूपा मां शैलपुत्री जी के पूजन दिवस के सुअवसर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा कि “मां शैलपुत्री आप सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना करता हूं।जय माता दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़