रोशनी से जगमगाएंगे गरीबों के घर, कमलनाथ सरकार जलाएगी दीवाली के दिये

diwali-lamp-will-burn-in-every-poor-house-in-mp
दिनेश शुक्ल । Oct 23 2019 5:51PM

कमलनाथ सरकार की सोच यह है कि प्रदेश के हर घर में दीवाली का दीपक जले और लोग खुशी के साथ मिल जुलकर दीपावली मनाएं।

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जॉय ऑफ गिविंग के तहत प्रदेश के हर एक गरीब के घर दीपावली का दीया जलाने का संकल्प किया है। सरकार के आनंद विभाग गरीब और असहाय लोगों के लिए कार्यक्रम चलाकर गरीब की कुटिया में दीपावली के दीपक से उजाला करेंगे।

इसे भी पढ़ें: शिवराज ने कमलनाथ से पूछे सवाल, कहा- हमारी योजनाएं बंद कर जनता को क्यों कर रहे हो परेशान

आनंद विभाग इस कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में दीपावली पर अपने प्रतिनिधि गरीबों और असहाय के बीच जाएंगे और उन्हें कपड़ा तथा मिठाई वितरित करेंगे। ताकि किसी गरीब के घर दीपावली का सन्नाटा ना रहे। इसके पीछे कमलनाथ सरकार की सोच यह है कि प्रदेश के हर घर में दीवाली का दीपक जले और लोग खुशी के साथ मिल जुलकर दीपावली का आनन्द लें। खासकर उन गरीबों के घर सरकार पहुंचे, जहां पैसे के आभाव में गरीब दीपावली का आनन्द नहीं ले पाते। अब उनके घर भी कमलनाथ सरकार दीपक जलाकर दीपावली मनाएगी। 

प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कमलनाथ सरकार प्रदेश की जनता के हित में काम कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ का साफ तौर पर कहना है कि प्रदेश के हर घर चूल्हा जले, हर तन को कपड़ा मिले। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार इस साल दीपावली मनाएगी। मंत्री ने बताया कि जिनके यहां जलाने के लिए दीपक तक नहीं है हमारी सरकार का आनंद विभाग उन गरीबों के साथ जॉय ऑफ गिविंग के तहत उन गरीबों के घर जाकर मिठाई और कपड़े बाटेंगे, जिससे वह गरीब भी अपने घर खुशी के साथ दीपावली मना सकें।

इसे भी पढ़ें: हॉस्पिटल में शव पर रेंग रही थी चीटियां, वायरल तस्वीर को देखकर दुखी हुए कमलनाथ और सिंधिया

मंत्री पीसी शर्मा ने इस दौरान प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर मिट्टी के दिए ही खरीदें। साथ ही घोषणा की है कि चित्रकूट में दीपावली को एक मेले का आयोजन होता है उसे स्थानीय विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की मांग पर कमलनाथ सरकार ने राज्य स्तरीय मेला घोषित करने की मांग मान ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़