DMRC करने जा रहा मेट्रो का नवीनीकरण, अब नए अवतार में नजर आएगी Metro

दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है। दिल्ली मेट्रो के पहले पेज में 2000 से 2007 के बीच खरीदी गई मेट्रो ट्रेन का नवीनीकरण किया जाएगा। यह ट्रेन बिल्कुल नए रूप में नजर आएंगी। इस प्रक्रिया के तहत डीएमआरसी 70 मेट्रो ट्रेनों को नया रूप दे रही है यह कार्य कई चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 10 ट्रेनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इनमें से 60 ट्रेनों को यमुना बैंक डिपो, और तीन ट्रेनों को शास्त्री पार्क डिपो के लिए तैयार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: पिंक लाइन पर चालक रहित ट्रेन शुरू, इस श्रेणी में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंची दिल्ली मेट्रो
नवीनीकरण में खर्च होंगे 45 करोड़
ट्रेनों की इस नवीनीकरण प्रक्रिया में 40 से 45 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। और यह काम अगले साल सितंबर तक पूरा होगा। उसके बाद अगले चरण में 7 ट्रेनों का नवीनीकरण किया जाएगा, एक मेट्रो ट्रेन के उपयोग के अधिकतम सीमा 30 साल है। जिन 70 ट्रेनों का नवीनीकरण किया जाएगा वह 14 से 19 साल पुरानी है और अब इन्हें नया रूप दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के 65 स्टेशन से खरीदे जा सकेंगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट
हाल ही में डीएमआरसी ने आठ कोच वाली पुरानी ट्रेन के रिफर्बिशमेंट का कार्य पूरा किया है। यह कार्य पूरा करने में 2 से ढाई महीने का वक्त लगा। सोमवार को डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मंगू सिंह ने इस ट्रेन का अनावरण किया। जल्दी स्टैंड का इस्तेमाल यात्रियों की सेवाओं के लिए भी किया जाएगा।
अन्य न्यूज़