नोएडा में कार के डिवाइडर से टकराने के कारण चालक की मौत

car accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

घायल चालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सेक्टर-135 निवासी सत्यपाल सिंह (56) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 नोएडा में एक कार के डिवाइडर से टकराने के कारण उसके चालक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में गांव छलेरा के पास हुई, जब एक कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गया।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सेक्टर-135 निवासी सत्यपाल सिंह (56) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़