अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Drug
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आलो थाने में व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि स्रोत, तस्करी नेटवर्क और आरोपी के सहयोगियों की पहचान के लिए मामले की जांच जारी है।

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 60,000 रुपये मूल्य का 11.63 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आलो थाना प्रभारी निरीक्षक योमकेन रीराम के नेतृत्व में पुलिस के मादक पदार्थ रोधी दस्ते ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर मंगलवार रात पश्चिम सियांग के पुलिस अधीक्षक कर्दक रीबा की प्रत्यक्ष निगरानी में एक अभियान चलाया।

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान आलो के हिसाम कॉलोनी में एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह असम के सिलापाथर से आलो लौट रहा था। अधिकारी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के अनुसार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट और गवाहों की मौजूदगी में व्यक्ति की तलाशी के दौरान पुलिस ने 1.71 ग्राम हेरोइन और 9.92 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कुल कीमत लगभग 60,000 रुपये है।

आलो थाने में व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि स्रोत, तस्करी नेटवर्क और आरोपी के सहयोगियों की पहचान के लिए मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़