असम के श्रीभूमि से दो करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Drugs
प्रतिरूप फोटो
ANI

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की और संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता के लिए जिला पुलिस को बधाई दी।

असम के श्रीभूमि जिले में दो करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये गए हैं और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10,000 याबा गोलियां बरामद कीं। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की और संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता के लिए जिला पुलिस को बधाई दी।

याबा का थाई में अर्थ होता है मदहोश करने वाली दवा। यह देश में प्रतिबंधित है क्योंकि इसमें मेथामेफ्टामाइन (नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची-2 का पदार्थ) और कैफीन होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़