भोपाल में पदस्थ डीएसपी ने लगाई फांसी, छुट्टी पर गए हुए थे अपने गाँव

DSP posted in Bhopal hanged
दिनेश शुक्ल । Mar 9 2021 3:11PM

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन देर रात हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। मंगलवार, सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने भोपाल पुलिस मुख्यालय में इसकी सूचना दे दी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल में डीएसपी के पद पदस्थ थे और छुट्टियां लेकर अपने गांव गए हुए थे। वे घर पर अकेले थे। धार जिले के डही थाना अंतर्गत ग्राम रेबडदर में सोमवार को एक पुलिस अधिकारी बीएस अहरवार ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को लोगों ने उन्हें फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन कराने वालों को शिवराज सिंह चौहान की चेतावनी, ट्ववीट कर कही अपनी बात

जानकारी के मुताबिक, डीएसपी बीएस अहरवार अपने गांव में छुट्टियां मनाने आए थे और वे रोज शाम को घूमने निकलते थे, लेकिन सोमवार शाम को वे घर से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों ने उनके घर जाकर देखा, जहां वे पंखे से फांसी के फंदे पर लटकते दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन देर रात हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। मंगलवार, सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने भोपाल पुलिस मुख्यालय में इसकी सूचना दे दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सतना में एक और बस दुर्घटना, एक की मौत 20 से अधिक यात्री हुए घायल

बताया जा रहा है कि वे कुछ दिनों से मानसिक तनाव थे। संभवत: इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अभी तक इस बारे में पुलिस को कोई सुसाइड नोट या अन्य कोई सूचना भी नहीं मिली है। वे ग्राम रेबडदर के रहने वाले थे और वे यहां अकेले छुट्टियां मनाने आए थे। उनके परिवार के सदस्य इंदौर में रहते हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच जुटी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़