ED ने शिवसेना सांसद संजय राउत को दिया नया समन, घर से जब्त किए 11.50 लाख रुपए
छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को शिवसेना सांसद संजय राउत के घर से 11.50 लाख रुपए मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि संजय राउत के घर से मिले 11.50 लाख रुपए की बेहिसाबी नकदी को जब्त किया गया है।
मुंबई। शिवसेना सांसद एवं नेता संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को हिरासत में ले लिया और अब शिवसेना सांसद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी ने तड़के संजय राउत के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान संजय राउत से तकरीबन 8 घंटे तक पूछताछ हुई, फिर जांच एजेंसी ने उन्हें हिरासत में लिया और ईडी कार्यालय लेकर गई।
इसे भी पढ़ें: 'शिवसेना नहीं होगी कमजोर', ED की हिरासत में संजय राउत ने दिखाए तेवर, बोले- मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, मैं झुकेगा नहीं
छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को संजय राउत के घर से 11.50 लाख रुपए मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि संजय राउत के घर से मिले 11.50 लाख रुपए की बेहिसाबी नकदी को जब्त किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत के वकील विक्रांत सबने ने कहा कि हमने ताजा समन स्वीकार कर लिया है, संजय राउत को पूछताछ के लिए लाया गया है। वे (ईडी) पहले ही ऐसे दस्तावेज ले चुके हैं जो उन्हें महत्वपूर्ण लगे। संपत्ति के कुछ दस्तावेज जब्त किए गए। लेकिन उनके द्वारा पात्रा चॉल से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि ईडी ने सुबह संजय राउत को नया समन दिया है। उसी आधार पर संजय राउत बयान दर्ज कराने ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। उन्हें न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: पात्रा चॉल घोटाला: संजय राउत पर गिरी गाज, 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने हिरासत में लिया
मैं झुकेगा नहीं
संजय राउत ने ईडी कार्यालय के बाहर तेवर दिखाते हुए कहा कि मैं झुकेगा नहीं। मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं। ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा।
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के जरिए भी अपनी मन:स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते... जो कभी हार नहीं मानता! झुकेंगे नही! जय महाराष्ट्र
The Enforcement Directorate has seized Rs 11.50 lakhs unaccounted cash from the residence of Sanjay Raut: Sources pic.twitter.com/xQktWfxuIh
— ANI (@ANI) July 31, 2022
अन्य न्यूज़