गोवा में 74 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत, अब तक 5 मरीजों ने तोड़ा दम

Coronavirus

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1,500 से अधिक हो गई है। शुक्रवार रात तक यहां कुल 1,576 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें से 800 अब भी संक्रमण की चपेट में हैं ।

पणजी। गोवा में 74 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 से मौत के बाद यहां इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गोवा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी गोवा के सालसेट्टे तहसील क्षेत्र की निवासी महिला की शुक्रवार रात मौत हो गई। कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उसे ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि यह राज्य में कोविड-19 से हुई पांचवीं मौत है। गोवा में शुक्रवार को 94 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दूसरी बार एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में पर्यटन गतिविधियां हुईं बहाल, प्रमोद सावंत बोले- अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1,500 से अधिक हो गई है। शुक्रवार रात तक यहां कुल 1,576 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें से 800 अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़