Karnataka में चुनाव आयोग सख्त, अचानक रोक ली CM बोम्मई की कार, जानिए फिर तलाशी में क्या निकला

Election Commission
ANI
अभिनय आकाश । Mar 31 2023 6:22PM

चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कार को रोका और उसकी जांच की, जब वह चिक्काबल्लापुरा जिले के एक मंदिर जा रहे थे। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, जहां 10 मई को मतदान होना है। अधिकारियों द्वारा वाहन की जांच करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण के इस राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीच चुनावी जंग का बिगुल बज गया है। चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कार को रोका और उसकी जांच की, जब वह चिक्काबल्लापुरा जिले के एक मंदिर जा रहे थे। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, जहां 10 मई को मतदान होना है। अधिकारियों द्वारा वाहन की जांच करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण के राज्यों में 'दही' पर बवाल क्यों हो गया? कुमारस्वामी बोले- गुजरात की कॉलोनी नहीं है कर्नाटक

बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दिन सीएम बोम्मई ने अपनी आधिकारिक कार को सरेंडर कर दिया था। सूत्रों के अनुसार, बोम्मई एक निजी कार में घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे, तभी गाड़ी को होसाहुद्या चेकपोस्ट पर रोका गया। सूत्रों के अनुसार कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला और अधिकारियों ने तब वाहन को जाने दिया। फिर मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा जारी रखी। बता दें कि राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव है। कर्नाटक में अभी आदर्श आचार संहिता लागू है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़