चुनाव आयोग ने लिया उनका पक्ष, ये कोई बड़ी जीत नहीं, राज्यसभा चुनाव में बीजेपी से मात खाने के बाद कुछ ऐसा आ रहा शिवसेना का रिएक्शन

sanjay raut
ANI
अभिनय आकाश । Jun 11 2022 1:25PM

शिवसेना को कोई झटका नही लगा है। भारतीय जनता पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की है लेकिन ये कोई बड़ी जीत नहीं है।

महाराष्ट्र में विपक्षी दल भाजपा ने शनिवार को राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन को झटका देते हुए राज्यसभा की छह में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की। इस बीच, एमवीए ने मतगणना में आठ घंटे की देरी पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग पर बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया. हमने दो वोटों का विरोध किया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। चुनाव आयोग ने भाजपा का समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में MVA गठबंधन को लगा झटका, शरद पवार बोले- देवेंद्र फडणवीस ने कर दिया चमत्कार...

संजय राउत ने कहा किबीजेपी की एक सीट कोई बड़ी जीत नहीं है. हमने देखा है कि कौन खरीद-फरोख्त में शामिल था। हमारे 1 वोट की अयोग्यता की आवश्यकता नहीं थी। हमने बीजेपी के 2 वोटों पर आपत्ति जताई लेकिन कुछ नहीं किया। एमएलसी में शिवसेना को 2, एनसीपी को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिलेगी। शिवसेना को कोई झटका नही लगा है। भारतीय जनता पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की है लेकिन ये कोई बड़ी जीत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भाजपा के लिए राज्यसभा चुनाव में आसान थी जीत : देवेंद्र फडणवीस

राज्यसभा चुनाव परिणाम पर राकांपा की सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं भाजपा को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। हम अपनी हार स्वीकार करते हैं। हमें स्पष्ट रूप से आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है कि क्या सही हुआ और क्या गलत हुआ। यदि आप संख्याओं को देखें, तो स्पष्ट रूप से हमारे पास अंत तक सही संख्याएँ नहीं थीं। लेकिन हमने एक मौका लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़