दिल्ली के चिड़ियाघर में कुछ और पेलिकन पक्षियों की मौत

[email protected] । Oct 20 2016 4:51PM

बर्ड फ्लू की दहशत के कारण अस्थायी तौर पर बंद किए गए चिड़ियाघर में आज कुछ और पेलिकेन पक्षियों की मौत हो गई। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बर्ड फ्लू की दहशत के कारण अस्थायी तौर पर बंद किए गए चिड़ियाघर में आज कुछ और पेलिकेन पक्षियों की मौत हो गई। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आज सुबह कुछ और पेलिकन पक्षी अपने पिंजरे में मृत पाए गए। मृत पक्षियों की जांच की जा रही है।’’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कुल कितने पक्षियों की मौत हुई है। चिड़ियाघर (जू) में 14 से 17 अक्तूबर के बीच सारस समेत पानी के नौ पक्षियों, बतखों और पेलिकन पक्षियों की एच5 एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) के कारण मौत हो गई थी जिसके बाद बुधवार को चिड़ियाघर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था।

दो पक्षियों की मौत 14 अक्तूबर को, छह की 15 अक्तूबर को और पानी के एक पक्षी की मौत 17 अक्तूबर को हुई थी। इस बीच केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) का एक दल जू के सभी पिंजरों की जांच कर रहा है। सीजेडीए दल के एक सदस्य ने बताया, ‘‘सारस पक्षियों का पिंजरा पेलिकन के नजदीक है। हो सकता है कि संक्रमण वहां तक फैला हो। मुआयना करने के बाद ही कोई निश्चित जवाब दे सकेंगे।’’ जू के समन्वयक रियाज खान ने कहा कि परिसर को संक्रमणमुक्त करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जू के अधिकारी इस मुद्दे पर हाल ही में बैठक लेंगे। इस साल की शुरूआत में जू में 46 हिरणों की मौत हो गई थी। यहां मौजूद इकलौते किंग कोबरा की भी हाल ही में मौत हो चुकी है।

दिल्ली जू के पूर्व अधिकारी डॉ. पनीरसेल्वम ने कहा कि जू में जन्मे पशु पक्षिओं में बर्ड फ्लू होने की आशंका बहुत कम है। उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि प्रजनन के लिए दिल्ली जू में आने वाले प्रवासी पक्षियों को यह संक्रमण रहा हो, जो यहां के पक्षियों में भी फैल गया हो।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़