मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ किसान नेता को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

Yogi Adityanath
ANI Image

इस मामले को लेकर आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में सलमान सिद्दीकी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनहित याचिका कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी को मौत की धमकी के पत्र की एफआईआर आलमबाग थाने में दर्ज की गई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी के साथ बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। देवेंद्र तिवारी आलमबाग इलाके में रहते हैं और उनके घर के बाहर गुरुवार को एक बैग पड़ा मिला। इस बैग में एक पत्र मिला, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

इसे भी पढ़ें: UP ATS को मिली बड़ी सफलता, JeM से जुड़ा आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार, नुपुर शर्मा को मारने का मिला था काम 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य में बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में सलमान सिद्दीकी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनहित याचिका कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी को मौत की धमकी के पत्र की एफआईआर आलमबाग थाने में दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: मिशन 2024 में जुटी भाजपा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने के लिए पार्टी ने बनाई यह अहम रणनीति 

देवेंद्र तिवारी के मुताबिक, घर के बाहर बैग में मिले पत्र में जनहित याचिका को लेकर मुख्यमंत्री और उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र सलमान सिद्दीकी नामक शख्स ने भेजा है। पत्र में लिखा है कि पीआईएल की वजह से मुस्लिमों के पेट पर लात पड़ी है। तुमको कई बार समझाया गया है लेकिन तुम मान नहीं रहे हो। पत्र में कहा गया कि बाकी लोगों की गर्दन काटी है, लेकिन तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़