दिल्ली में आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर लगी आग, मौके पर दमकल के आठ वाहन

Fire Department

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 57 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में संसद मार्ग पर स्थित आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर रविवार तड़के आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग से किसी के झुलसने या घायल होने की खबर नहीं है। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 57 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। 

इसे भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी में लगी भीषण आग, 50 से अधिक झुग्गियां जलकर हुई राख 

इसके बाद घटनास्थल पर दमकल के आठ वाहनों को भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग कमरा संख्या 101 से शुरू हुई थी। यहां बिजली के कुछ उपकरणों की वजह से आग लगी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़