उत्तरी दिल्ली की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 18, 2016 2:18PM
उत्तरी दिल्ली के रोशनआरा मार्ग पर स्थित एक व्यावसायिक इमारत में आज तड़के भीषण आग लग गई। शहर के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तरी दिल्ली के रोशनआरा मार्ग पर स्थित एक व्यावसायिक इमारत में आज तड़के भीषण आग लग गई। शहर के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आज तड़के पौने तीन बजे फोन पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की करीब 30 गाड़ियों को रवाना किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली और सुबह साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। बहरहाल, अभी अभियान जारी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़