पहले राहुल फिर शरद पवार, नीतीश के मिशन दिल्ली का पूरा रोडमैप तैयार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बना ये नेशनल प्लान

Nitish
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Sep 4 2022 3:31PM

चार दिनों तक यहां रहेंगे। दिल्ली आने से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ये भी कह दिया कि अगर 2024 आम चुनाव में विपक्ष एक साथ आने में सफल हो गया तो जनता भी उनके साथ हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार की 6 सितंबर को राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता पर जोर देते हुए ये कहते नजर आ रहे हैं कि सभी दलों को आपसी मतभेद भुलाकर जनता की भलाई के लिए आगे आना चाहिए। लोगों को बीजेपी का विकल्प मुहैया कराना चाहिए। बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के जरिये पार्टी ने साफ संकेत दिए हैं कि नीतीश कुमार पटना से दिल्ली की यात्रा पर निकलेंगे। नीतीश की पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बीजेपी को 2024 में 50 सीटों पर समेटने का नारा दे ही दिया है, इसके लिए खास रणनीति भी बना ली है। जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार का मिशन दिल्ली अगले हफ्ते से शुरू होगा। वह 5 सितंबर को दिल्ली आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर हादसा: जांच समिति ने पुजारियों से मुलाकात की, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

चार दिनों तक यहां रहेंगे। दिल्ली आने से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ये भी कह दिया कि अगर 2024 आम चुनाव में विपक्ष एक साथ आने में सफल हो गया तो जनता भी उनके साथ हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार की 6 सितंबर को राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है। पहले उनकी सोनिया गांधी से मीटिंग होनी थी। लेकिन सोनिया गांधी मां के निधन के बाद वो अब तक स्वदेश नहीं लौटीं हैं। बता दें कि राहुल भी 6 सितंबर को शाम तमिलनाडु के लिए निकल जाएंगे, जहां से वो भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में ‘अघोषित आपातकाल’, जदयू ने प्रस्ताव पेश कर कहा- सभी विपक्षी दलों को होना होगा एकजुट

इसके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार से भी नीतीश की होगी। सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में यूपीए के नए सिरे से गठन को लेकर चर्चा हो सकती है। पिछले कुछ समय से शरद पवार लगातार बदले वक्त के हिसाब से नये सिरे से यूपीए के गठन की बात करते रहे हैं। कांग्रेस भी इस मामले में सहमत होती दिख रही है। नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कोशिशों में दूसरे राज्यों के दौरे पर भी निकल सकते हैं। वो ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी मिलेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़