मिजोरम में कोरोना से पांच और लोग संक्रमित, संक्रमितों की कुल संख्या 4,204 हुई

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 31 2020 10:56AM
नए संक्रमित मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से तीन मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं जबकि दो मामले लुंगलेई जिले से हैं।
आइजोल। मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4,204 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से तीन मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं जबकि दो मामले लुंगलेई जिले से हैं।
चार मरीजों ने हाल में यात्रा की थी। हालांकि इन सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। राज्य में अभी 105 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 4,091 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 97.37 फीसदी है।मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,204 है जिसमें 105 सक्रिय मामले, 4,091 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 8 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/ioBbzp2Scp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़