मिजोरम में कोरोना के पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या 93 पहुंची

corona in Mizoram

पांच नए मामलों में सभी लोग हाल ही में महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटे हैं। इनमें से दो सैतुअल जिले के और एक-एक एजल, लॉन्गतलाई और सेरछिप जिलों के हैं। उन्होंने बताया कि सभी पांच मरीजों की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच की है।

एजल। मिजोरम में पांच और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर 93 हो गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पांच नए मामलों में सभी लोग हाल ही में महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटे हैं। इनमें से दो सैतुअल जिले के और एक-एक एजल, लॉन्गतलाई और सेरछिप जिलों के हैं। उन्होंने बताया कि सभी पांच मरीजों की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच की है। मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 46 मामले सामने आए। इस संक्रामक रोग के कुल 93 मामलों में से 92 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति इस बीमारी से उबर चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़