नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बदसलूकी करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि 21 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण की टीम हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रही थी।
नोएडा (उप्र)। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने गए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बदसलूकी करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि 21 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण की टीम हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रही थी।
इसे भी पढ़ें: Monkeypox Cases in India | भारत में मंकीपॉक्स के तीसरे मामले की पुष्टि, यूएई रिटर्न 35 साल का शख्स हुआ पॉजिटिव
आरोप है कि इस दौरान मौके पर आए जयवीर यादव, विकास यादव, कृष्णा यादव, कौशलेंद्र यादव तथा अंकित यादव ने प्राधिकरण के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की, उन्हें अपशब्द कहे, मारपीट की तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य न्यूज़












