Delhi: PM Modi की चुनावी रैली में विदेशी प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा, नेपाल के राजदूत ने कही बड़ी बात

Foreign representatives
ANI
अंकित सिंह । May 18 2024 7:53PM

पीएम मोदी की आज उनके समर्थन में हुई रैली पर बीजेपी उम्मीदवार और दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बार देश के पीएम इस क्षेत्र में आ रहे हैं. यह हमारे संसदीय क्षेत्र का सौभाग्य है कि आज एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल भी यहां आया है।

सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग और नेपाली राजदूत डॉ. शंकर पी शर्मा सहित कई विदेशी प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज उत्तर पूर्वी दिल्ली में पीएम मोदी की सार्वजनिक बैठक में भाग लिया। भारत में नेपाली राजदूत डॉ. शंकर पी शर्मा ने कहा कि चुनावी रैली कैसी होगी, यह देखने के लिए विभिन्न देशों के 6 राजदूतों समेत 20 विदेशी प्रतिनिधि आज यहां हैं। उन्होंने कहा कि हमें पीएम की रैली में शामिल होने और इसका प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने पर गर्व है। भारत लोकतंत्र की जननी है। 

इसे भी पढ़ें: Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

पीएम मोदी की आज उनके समर्थन में हुई रैली पर बीजेपी उम्मीदवार और दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बार देश के पीएम इस क्षेत्र में आ रहे हैं. यह हमारे संसदीय क्षेत्र का सौभाग्य है कि आज एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल भी यहां आया है। इस दौरान मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि यहां हो रहे विकास कार्यों के बीच, इंडिया गठबंधन दिल्ली को बर्बाद करने में लगा हुआ है...वे दिल्ली के लोगों को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ये लोग भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर आए थे, लेकिन आज करोड़ों रुपये के घोटालों के कारण जेल में हैं। कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने दिल्ली में राज किया, लेकिन आज पार्टी की ऐसी हालत हो गई है कि ये भी नहीं कर पा रहे हैं यहां 4 सीटों पर चुनाव लड़ें। 

उन्होंने कहा कि मोदी दिल्ली में लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए समर्पित हैं। हम दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके साथ ही हम झुग्गीवासियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए भी काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने पर तुला हुआ है... वे लोगों का विश्वास तोड़ने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार बनाई, लेकिन अब वे भ्रष्टाचार के आरोपों से खुद को बचाने में व्यस्त हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'न अपने​ लिए मैं जिया हूं न ही अपने लिए मैं जन्मा हूं', Delhi में बोले PM Modi- मैं देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी-जान से खप रहा हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का ये चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने के लिए है। देश की अर्थव्यवस्था को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया कर देना चाहती हैं। गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन को आसान बनाने और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव गरीब और मध्यम वर्ग को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो उनकी संपत्ति छीन लेना चाहते हैं। भारत के युवाओं के लिए नए अवसर बनाने के लिए है। उस परंपरा और सोच को हराने के लिए है, जिसने वर्षों तक भाई-भतीजावाद, परिवारवाद के चलते भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़