मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राज्य में चलाएगी नशा मुक्ति अभियान, महिला दिवस से होगी शुरूआत

Uma Bharti
दिनेश शुक्ल । Feb 3 2021 9:53PM

कभी भाजपा की फायर ब्रांड नेता रही उमा भारती ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश सरकार से राज्य में शराब बंदी को लेकर विचार करने की बात कही थी साथ ही उन्होंने शराब की नई दुकाने न खोलने की भी बात कही थी। उन्होंंने अपने ट्वीट में लिखा था कि शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती राज्य में नशा के खिलाफ अभियान छेड़ने जा रही है। वह मध्य प्रदेश में अब नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाएंगी। विश्व महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2021 को इस अभियान की शुरुआत करेंगी। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री किसान आंदोलन को लेकर एक दिन के उपवास पर, किसान संगठनों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने किया है कि -‘नशा मुक्ति अभियान के लिए मुझे मेरी सहयोगी मिल गयी है। "ख़ुशबू" नाम की यह युवती मध्य प्रदेश की है तथा वह उत्तराखंड में मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आयी थी। मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखे, तभी उसी समय उसका नाम "गंगा भारती" हो गया था।’ उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि -‘मैंने गंगा को 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशामुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिये कहा है। आगे का विवरण वह स्वयं आप सबको पांच दिन बाद बताएंगी।’

 

इसे भी पढ़ें: कामखेड़ा बालाजी दर्शन कर लौट रहे चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

कभी भाजपा की फायर ब्रांड नेता रही उमा भारती ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश सरकार से राज्य में शराब बंदी को लेकर विचार करने की बात कही थी साथ ही उन्होंने शराब की नई दुकाने न खोलने की भी बात कही थी। उन्होंंने अपने ट्वीट में लिखा था कि शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है शराब बंदी से राजस्व को हुई क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है किंतु शराब के नशे में बलात्कार, हत्याएं, दुर्घटनाएं छोटी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं भयावह हैं तथा देश एवं समाज के लिए कलंक है। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़