पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की सेहत बिगड़ी, फोर्टिस अस्पताल में कराया गया भर्ती

Parkash Singh Badal
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 12 2022 2:27PM

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी।

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। फरवरी में भी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल की तबीयत अचानक बिगड़ने पर मुक्तसर जिले से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में स्थानांतरित कर दी गई थी। उन्हें सीने में जकड़न का अनुभव हो रहा था। 94 वर्षीय पूर्व सीएम ने जनवरी में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और  उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। इसके तुरंत बाद वह बीमारी से उबर गए।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के बाद गुजरात की ओर बढ़े केजरीवाल, विधानसभा चुनाव में विपक्ष के मतों का बंटवारा कर सकती है आप

बता दें कि प्रकाश सिंह बादल मौजूदा वक्त में पंजाब की राजनीति के 'पितामह' हैं। बादल रेकॉर्ड पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं और 10 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। 1957 का चुनाव जीतने के अलावा 1969 से वह लगातार राज्य विधानसभा के चुनाव जीतते आ रहे हैं। सिर्फ एक बार 1992 में वह राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं रहे, क्योंकि उसी साल अकालियों ने चुनावों का बहिष्कार किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़