पुनौराधाम सीता मंदिर का अगस्त में होगा शिलान्यास, नीतीश कैबिनेट ने मंजूर किया 882 करोड़ का बजट

Punauradham Sita temple
ANI
अंकित सिंह । Jul 1 2025 4:11PM

नीतीश ने एक्स पर लिखा कि मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है।

बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगाई। राज्य के कलाकारों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का फैसला किया गया। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। नीतीश ने एक्स पर लिखा कि मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: मौलाना तेजस्वी हमें बताइए कि क्या आपने कभी संविधान पढ़ा है? गौरव भाटिया का RJD पर वार

बिहार सीएम ने आगे लिखा कि आज कैबिनेट में पुनौराधाम के समग्र विकास के लिए तैयार की गई वृहद योजना के लिए 882 करोड़ 87 लाख रू॰ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना का जल्द ही कार्यारंभ कर दिया जाएगा। मैंने अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया है। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। इसका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सभी देशवासियों के लिए तथा विशेष रूप से हम सभी बिहारवासियों के लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण से बेचैन हुआ विपक्ष

एक अन्य निर्णय में मुख्यमंत्री गुरु शिष्य परंपरा योजना नामक एक नई योजना शुरू की जाएगी, जिसके लिए इस योजना के लिए वार्षिक ब्याज के रूप में ₹1.11 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। बैठक में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत वर्ष 2025-26 के लिए ₹36.35 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। यह योजना रासायनिक खाद या कीटनाशकों के बिना खेती को बढ़ावा देती है। साथ ही, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतपत्र कोलकाता स्थित सरस्वती प्रेस लिमिटेड द्वारा छापे जाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़