दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत

Four asphyxiated while cleaning septic tank in Delhi
[email protected] । Jul 15 2017 4:44PM

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि पांच लोग एक घर में टैंक के सफाई करने के लिए नीचे उतरे लेकिन लंबे समय तक बाहर नहीं निकले।

दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि पांच लोग इलाके में एक घर में टैंक के सफाई करने के लिए नीचे उतरे लेकिन लंबे समय तक बाहर नहीं निकले। बाद में सुबह 10 बजे के करीब घंटे भर के अभियान के बाद उन्हें दमकल विभाग के कर्मियों ने अचेत हालत में खींच कर निकाला।

संदेह है कि टैंक के भीतर वे सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गये। तीन लोगों को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जबकि दो को एम्स के ट्रामा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। मृत चार कामगारों की पहचान स्वर्ण सिंह (45), दीपू (28), अनिल (23) और बलविंदर (32) के तौर पर हुयी है। स्वर्ण सिंह के पुत्र जसपाल सिंह का उपचार अभी फोर्टिस में चल रहा है। सभी पांचों कामगार छत्तरपुर में अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़