राजौरी में ड्यूटी से नदारद रहे चार चिकित्सकों का वेतन रोका गया

four-doctors-not-paid-for-duty-in-rajouri-paused
[email protected] । May 26 2019 4:58PM

अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कर्मचारियों की हाजिरी देखने के अलावा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और जीवनरक्षक दवाओं सहित अन्य दवाओं की उपलब्धता शामिल है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में ड्यूटी से कथित तौर पर नदारद पाए गए चार सरकारी चिकित्सकों का वेतन रोक दिया गया है।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजौरी के उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद ने शनिवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और उस दौरान मेडिकल ऑफिसर गोपाल शर्मा, कंसल्टेंट पीडियाट्रीशियन राजेश गुप्ता, कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स लियाकत हुसैन तथा कंसल्टेंट एनेस्थीसिस्ट विजय कुमार ड्यूटी से नदारद पाए गए।

इसे भी पढ़ें: राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में किशोर घायल

अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कर्मचारियों की हाजिरी देखने के अलावा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और जीवनरक्षक दवाओं सहित अन्य दवाओं की उपलब्धता शामिल है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने अन्य कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में भाजपा की तीन सीटें बरकरार, महबूबा का किला भी ध्वस्त

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़