Radhika Yadav Murder Case: दोस्त हिमांशिका ने राधिका के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

Radhika Yadav Murder Case
ANI
एकता । Jul 13 2025 12:22PM

युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हिमांशिका, जो 2012 से राधिका को जानती थीं, ने दावा किया है कि राधिका को अक्सर शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए परिवार द्वारा निशाना बनाया जाता था।

युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला चर्चा का विषय बन गया है। राधिका की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने की थी, जिन्हें अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच, राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हिमांशिका ने बताया कि राधिका के घरवालों को उसकी हर बात से दिक्कत थी, जिसकी वजह से राधिका अपने ही घर में घुटन महसूस करती थी।

हिमांशिका, जो 2012 से राधिका को जानती थीं, ने दावा किया है कि राधिका को अक्सर शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए परिवार द्वारा निशाना बनाया जाता था।

इसे भी पढ़ें: मैंने कन्या वध कर दिया है, मुझे मार दो..., राधिका के हत्या के बाद अपने भाई से बोला था दीपक यादव

हिमांशिका के अनुसार, राधिका की गतिविधियों पर कड़ा नियंत्रण था। उन्हें बाहर जाने और घर लौटने के लिए सख्त समय सीमा दी जाती थी। हिमांशिका ने बताया, 'जब वह मेरे साथ वीडियो कॉल पर होती थीं, तो उन्हें अपने माता-पिता को दिखाना पड़ता था कि वह किससे बात कर रही हैं। हालांकि टेनिस अकादमी उनके घर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर थी, फिर भी उन्हें लौटने के लिए सख्त समय सीमा दी जाती थी।'

हिमांशिका ने राधिका के परिवार को 'काफी रूढ़िवादी' बताते हुए कहा कि उन्हें 'लगभग हर चीज से परेशानी थी।' एक भावुक पोस्ट में, हिमांशिका ने राधिका के पिता की आलोचना की, यह कहते हुए कि उन्होंने अपने 'नियंत्रणकारी व्यवहार और लगातार आलोचना' से राधिका का जीवन 'दुखी' कर दिया था। उन्होंने लिखा, 'वे उन्हें शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए शर्मिंदा करते थे।'

इसे भी पढ़ें: Radhika Yadav Death | राधिका की अपनी अकादमी नहीं थी, अलग-अलग टेनिस कोर्ट बुक करके देती थीं प्रशिक्षण, पुलिस का खुलासा

हिमांशिका ने राधिका को 'एक दयालु, प्यारी और मासूम' दोस्त के रूप में याद किया, जिसे वीडियो बनाना और तस्वीरें लेना पसंद था। हालांकि, समय के साथ राधिका के ये शौक फीके पड़ गए। हिमांशिका ने खुलासा किया कि राधिका को घर पर 'बहुत दबाव का सामना करना पड़ा।' उन्होंने कहा, 'परिवार पर सामाजिक दबाव था। माता-पिता हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहते थे कि लोग क्या कहेंगे। वे बहुत रूढ़िवादी थे।'

उनकी दोस्त ने यह भी बताया कि राधिका ज्यादा किसी से घुलती-मिलती नहीं थी और ज्यादातर अपने माता-पिता के बीच ही रहती थी। घर पर 'बहुत सारी पाबंदियां थीं' और उन्हें 'घुटन महसूस होती थी।' हिमांशिका के अनुसार, राधिका को 'हर चीज के लिए जवाबदेह होना पड़ता था।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़