संसद में पहली बार 31 मार्च से पहले पारित हुआ आम बजट

[email protected] । Mar 30 2017 10:18PM

नये वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले ही बजट पारित करने की संसद में नई शुरुआत हुई है। ऐसा पहली बार हुआ जब एक अप्रैल को नये वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले बजट को संसद की मंजूरी मिल गई।

नये वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले ही आम बजट पारित करने की संसद में नई शुरुआत हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक अप्रैल को नये वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले आम बजट को संसद की मंजूरी मिल गई। इससे सरकार को अब बजट में प्रस्तावित नई योजनाओं पर अमल के लिये अधिक समय मिलेगा और वर्ष के दौरान समय रहते उन्हें अमल में लाया जा सकेगा।

फरवरी के आखिरी दिन बजट पेश करने की ब्रिटिश शासनकाल से चली आ रही परंपरा इस बार समाप्त हो गई। स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बार एक फरवरी को आम बजट पेश किया। संसद ने अनुदान मांगों और आम बजट प्रस्तावों को हालांकि पहले मंजूरी दे दी थी, वित्त विधेयक के कर संबंधी प्रस्तावों को आज संसद की मंजूरी मिली है। राज्यसभा में बुधवार को वित्त विधेयक 2017 को विपक्ष के पांच संशोधनों को मंजूरी देते हुये लोकसभा को लौटा दिया गया। लोकसभा ने आज इन संशोधनों को खारिज करते हुये वित्त विधेयक को उसके मूल स्वरूप में मंजूरी दे दी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वित्त विधेयक को उसके मूल रूप में संसद से मंजूरी मिल गई। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वित्त विधेयक में किये गये बदलावों को अब एक अप्रैल से ही अमल में लाया जा सकेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़