कर्नाटक कांग्रेस को जल्द मिलेगा अध्यक्ष, गुलाम नबी आजाद ने नेताओं से की चर्चा

बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिये कर्नाटक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार को चर्चा की। यह दोनों ही पद पिछले साल नौ दिसंबर से रिक्त हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने गत पांच दिसंबर को हुए उपचुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रदेश की 15 सीटों पर हुए उपचुनावों में पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू: कांग्रेस
सत्ताधारी भाजपा को इन चुनावों में 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी। पार्टी ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि उसने इन नेताओं के इस्तीफे को स्वीकार किया या नहीं लेकिन सिद्धरमैया और राव इस बात पर अड़े थे कि वे अपने पद पर नहीं बने रहेंगे। कर्नाटक कांग्रेस के महासचिव सुभाष अग्रवाल ने ‘पीटीआई’ को बताया, “आजाद ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे सिद्धरमैया, जी परमेश्वर और डी के शिवकुमार से अगला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिये मुलाकात की।”
इसे भी देखें: देखिये मुस्लिमों ने कैसे बचाया हिंदू भाईयों को, दंगे वालों की नहीं दिलवालों की है Delhi
अन्य न्यूज़