AMU के कार्यक्रम में आजाद की टिप्पणी हिंदुओं के लिए अपमानजनक: BJP

ghulam-nabi-azads-remarks-at-amu-event-an-abuse-for-hindus-says-bjp
भाजपा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया और विपक्षी दल के नेता गुलाम नबी आजाद के इस बयान को अपशब्द बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव प्रचार के लिए उन्हें आमंत्रित करने वाले हिंदू उम्मीदवारों की संख्या में काफी कमी आई है।

नयी दिल्ली। भाजपा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया और विपक्षी दल के नेता गुलाम नबी आजाद के इस बयान को अपशब्द बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव प्रचार के लिए उन्हें आमंत्रित करने वाले हिंदू उम्मीदवारों की संख्या में काफी कमी आई है। आजाद ने यह टिप्पणी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एक कार्यक्रम में लखनऊ में की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार में बदलते राजनीतिक माहौल की आलोचना करने के लिए संभवत: ऐसे बयान दिए थे।

इसे भी पढ़ें: आजाद ने कहा- मुझे कार्यक्रम में महज 20% हिन्दू ही बुलाते हैं

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आजाद को चुनाव प्रचार के लिए कम संख्या में उम्मीदवारों द्वारा आमंत्रित करने का साधारण कारण कांग्रेस की घटती लोकप्रियता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आजाद ने हिंदू-मुस्लिम कोण का इजाद किया है। पात्रा ने कहा कि ये साधारण शब्द नहीं हैं। यह देश के धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना और हिंदुओं को अपशब्द है। कांग्रेस द्वारा हिंदुओं के अपमान का यह एक और प्रयास है।

उन्होंने आजाद के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि भाजपा एएमयू को बदनाम कर रही है और कश्मीरी छात्रों को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादियों के लिए नमाज पढ़ी जा रही है तो इसकी निंदा होगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़