युवती की कुएं में डूबने से मौत, राजगढ़ के खिलचीपुर का मामला

Girl dies due to drowning in well
मनीष सोनी । Jan 15 2021 11:49AM

पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम परसपुरा निवासी रोड़ीबाई (22) पुत्री राधाकिशन तंवर की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतिका के पिता राधाकिशन की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला

राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसपुरा में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

इसे भी पढ़ें: लापता युवक की सिर कुचल कर हत्या, भेल के जंबूरी मैदान में मिला शव

पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम परसपुरा निवासी रोड़ीबाई (22) पुत्री राधाकिशन तंवर की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतिका के पिता राधाकिशन की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवती कुएं में किन हालातों के चलते गिरी, इसका खुलास अभी तक नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़