‘अलविदा घुसपैठियों’, असम के मुख्यमंत्री हिमंत शर्मा ने 37 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने पर चुटकी ली

Himanta
ANI
रेनू तिवारी । Sep 23 2025 11:50AM

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 37 अवैध बांग्लादेशियों को असम से ‘‘वापस भेज’’ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी घुसपैठियों से इसी तरह निपटा जाएगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 37 अवैध बांग्लादेशियों को असम से ‘‘वापस भेज’’ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी घुसपैठियों से इसी तरह निपटा जाएगा। शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अलविदा घुसपैठियों, असम में आपका समय समाप्त। 37 अवांछित मेहमानों को श्रीभूमि सेक्टर से उनके अपने वतन बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है।’’

इसके साथ ही उन्होंने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की धुंधली तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘‘सभी को पहले ही बता दूं -सभी अवांछित मेहमानों के साथ यही बर्ताव किया जाएगा।’’ अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह अभियान कब चलाया गया। शर्मा ने पहले कहा था कि उनकी सरकार राज्य को घुसपैठ मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और हर सप्ताह कम से कम 35-40 लोगों को ‘‘वापस भेजा’’ जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: दूसरी बार पोस्टमार्टम के बाद शुरू हुई जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा, पूरा असम गमगीन

असम पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

इससे पहले असम पुलिस ने एक सक्रिय अभियान में मंगलवार रात करीमगंज ज़िले में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया जो अवैध रूप से भारत में घुस आया था।

मुस्तकीन इस्लाम नाम के इस व्यक्ति को सीमा बाड़ पार करने के बाद हिरासत में लिया गया। पूछताछ और ज़रूरी क़ानूनी प्रक्रियाओं के बाद, उसे बांग्लादेश वापस भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, शहर में जलभराव और ट्रैफिक जाम, IMD ने और बारिश की भविष्यवाणी की

बांग्लादेश के साथ असम की सीमा 276.5 किलोमीटर लंबी है, जिसमें बराक घाटी के कछार और करीमगंज ज़िले और निचले असम के धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर ज़िले प्रमुख सीमावर्ती क्षेत्र हैं, जहाँ घुसपैठ की ऐसी कोशिशों के ख़िलाफ़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़