मोदी सरकार ने तोड़ी कमरतोड़ महंगाई की कमर: FM पीयूष गोयल

government-broke-the-back-of-high-inflation-says-finance-minister-piyush-goyal
[email protected] । Feb 1 2019 12:26PM

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि 2009-14 के दौरान मुख्य तौर पर खादद्य मुद्रास्फीति बढ़ी थी। इसे देखते हुए हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार दहाई अंक वाली मुद्रास्फीति पर लगाम कसने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि हमने ‘कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी’ है और हमारे कार्यकाल में औसत मुद्रास्फीति 4.6 प्रतिशत रही। वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए गोयल ने कहा कि संप्रग सरकार के 2009-2014 के शासन में मुद्रास्फीति औसतन 10.1 प्रतिशत पर रही थी।

इसे भी पढ़ें: पीयूष गोयल पेश कर रहे हैं बजट, जानिये काम की बातें

गोयल ने संसद में कहा कि 2009-14 के दौरान मुख्य तौर पर खादद्य मुद्रास्फीति बढ़ी थी। इसे देखते हुए हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी। हम मुद्रास्फीति को 4.6 प्रतिशत के औसत पर लेकर आए जो किसी भी अन्य सरकार के पूरे कार्यकाल के मुद्रास्फीति आंकड़े से कम है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 में मुद्रास्फीति 2.19 प्रतिशत रही।

इसे भी पढ़ें: बिजली से वंचित ढाई करोड़ परिवारों को मार्च तक मिलेगा कनेक्शन

उन्होंने कहा कि यदि हम महंगाई को कम नहीं करते तो हमारे परिवारों को खाना, यात्रा और आवास जैसी बुनियादी जरूरतों पर 35 से 40 प्रतिशत अधिक खर्च करना होता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़