कोरोना प्रभावित देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की मदद करे सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार विदेश में कोरोना संक्रमित भारतीय नागरिकों की पीड़ा को नजरअंदाज कर रही है।

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि उसे कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की मदद करनी चाहिए। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार विदेश में कोरोना संक्रमित भारतीय नागरिकों की पीड़ा को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा, ऐसे समय सरकार विदेश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती जब कई देशों में बहुत सारे प्रवासी भारतीय कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कई खड़ी देशों में भारतीय नागरिकों के फंसे होने के उल्लेख करते वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़