समाजवादी राहत पैकेट की तर्ज पर भूखे-प्यासे लोगों तक खाना-पानी पहुंचाये सरकार: अखिलेश

Akhilesh

मालूम हो कि वर्ष 2016 में तत्कालीन अखिलेश सरकार के कार्यकाल में सूखाग्रस्त हुए बुंदेलखण्ड के दो लाख 30 हजार परिवारों को समाजवादी राहत पैकेट वितरित किये गये थे। इन पैकेट में 10 किलोग्राम आटा, पांच किलो चावल, पांच किलो दाल, 25 किलो आलू, पांच लीटर सरसों का तेल, एक किलो देसी घी और एक किलो मिल्क पाउडर दिया गया था।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से कोरोना संक्रमण के चलते घोषित लॉक डाउन के कारण बड़ी संख्या में भूखे-प्यासे लोगों को समाजवादी राहत पैकेट की तरह खाने के पैकेट उपलब्ध कराने का आग्रह किया। अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा आज प्रदेश की सड़कों पर जिस प्रकार लाखों लोग भूखे-प्यासे हैं और आपूर्ति के अभाव में जनता त्रस्त है, ऐसे में मुख्यमंत्री जी सपा सरकार के समय भोजन के लिये वितरित किये गये समाजवादी राहत पैकेट को बांटने का निर्देश जिलाधिकारियों को दें। इनके लिये नियम भी बने हैं। चाहें तो नाम बदल दें। मालूम हो कि वर्ष 2016 में तत्कालीन अखिलेश सरकार के कार्यकाल में सूखाग्रस्त हुए बुंदेलखण्ड के दो लाख 30 हजार परिवारों को समाजवादी राहत पैकेट वितरित किये गये थे। इन पैकेट में 10 किलोग्राम आटा, पांच किलो चावल, पांच किलो दाल, 25 किलो आलू, पांच लीटर सरसों का तेल, एक किलो देसी घी और एक किलो मिल्क पाउडर दिया गया था। अखिलेश ने सरकार को समीक्षा बैठकों में अपना वक्त बर्बाद न करने की सलाह देते हुए कहा कि इस कठिन समय में सरकार को तत्काल देश के सभी जन-धन खाताधारकों के बैंक खातों में सहायता राशि डालने का प्रबन्ध करना चाहिये। साथ ही जो लोग रास्तों पर भटक रहे हैं, उनके भोजन—पानी, चिकित्सा और सुरक्षित दूरी बनाये रखते हुए रैन-बसेरों का भी इंतजाम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार से अपील है कि गरीब लोगों के लिये भोजन की फौरन व्यवस्था करे जिससे वे घास खाने को मजबूर न हों। साथ ही सब्जी जैसी दैनिक उपयोग की चीजों पर पुलिस संयम बरते। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना कहर के बीच क्यों आई PM मोदी को महाभारत की याद? यहां समझिए

इस बीच, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश के निर्देश पर दल के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण शुरू कर दिया है। पार्टी कार्यकर्ता हर जिले के गांवों, कस्बों और शहरों में सुरक्षित दूरी के नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए सामग्री बांट रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के बाद किसी दूसरे शहर में फंसे उत्तर प्रदेश के सैकड़ों लोग बड़ी संख्या में पैदल ही अपने—अपने गांवों और कस्बों की तरफ आ रहे हैं। सपा कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ ऐसे लोगों को खाने की सामग्री और पानी उपलब्ध करा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़